पथरी औऱ Kidney stone symptoms ,causes and treatment in hindi

Kidney stone causes symptom treatment in hindi
आज की इस अनियमित दिनचर्या , प्रदूषण और इस ख़राब खानपान ने इंसानो के लिए कई नई बीमारियों को पैदा किया है उनमें से एक है किडनी की पथरी । यह आज कल एक आम रोग बन चुका है चाहे वह बच्चे हो या बड़े यह सभी को प्रभावित करता है ।

पथरी क्या है

कम पानी पीने या कोई दूसरे कारणो से हमारी किडनी में एक ज्वार या रेत के दाने जितना गोल पत्थर बन जाता है धीरे धीरे वह बड़ा होकर पथरी का  कारण  बन जाता है । हमारे शरीर मे रोजाना पथरी बनाती है और वह पेशाब के जरिये बाहर निकल जाती है। इसलिए हम जितना ज्यादा पानी पीते है उतनी ही कम सम्भावना होगी पथरी बनने की।
पथरी के पत्थरों के अनुसार पथरी मुख्य रूप से 5 तरह की होती है
  • कैल्शियम ऑक्सीलते
  • कैल्शियम फॉस्फेट
  • Struvite
  • यूरिक एसिड क्रिस्टल
  • Cystine stone
इनमे से 75% लोगों को कैल्शियम ऑक्सीलते की पथरी होती है।

पथरी के लक्षण  

  • पेट मे बहुत ज्यादा दर्द होना
  • पेशाब में जलन होना
  • बार बार पेशाब आना
  • पेशाब में खून आना
  • जी मचलाना ओर उल्टी होना
  • गैस बनना
  • बुखार आना आदि
अगर यह सभी लक्षण किसी को हो तो वह किसी डॉक्टर की सहायता ले। xray , ultrasound औऱ C T scan द्वारा इसकी जांच की जा सकती है।
Pathri ke lakshad upay aur karad

पथरी में क्या खाएं

  • अंगूर औऱ करेले ज्यादा खाये
  • नारियल पानी, जामुन,आंवला, नींबू , बादाम ,मूंग की दाल , गाजर , केला , तरबूज आदि पथरी में लाभदायक होते है

पथरी में क्या नही खाये

  • ऐसे भोजन करे जिनमे ओक्सिलते की मात्रा अधिक हो जैसे चॉकलेट , सोयाबीन , मूंगफली , पालक , आदि के साथ कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहे 
  • दूध से बने प्रदार्थ ,गोभी , मटर , लहसुन , नॉन वेज , चना , उडद की दाल आदि पथरी के लिए हानिकारक है।
किडनी स्टोन के दो इलाज होते है । एक दवाओ से और दूसरा सर्जरी से।लगभग 90% रोगी आयुवैदिक/यूनानी/होम्योपैथी दवाओ से ठीक हो जाते है । 10 % को ही सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।

Comments

Popular posts from this blog

पानी और हमारा शरीर | health Tips in hindi

मिस वर्ल्ड 2017 मनुषी चिल्लर का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी रोचक बातें ।

Fastest way to lose weight in 2 weeks ' health tips'