मिस वर्ल्ड 2017 मनुषी चिल्लर का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी रोचक बातें ।
![]() |
मनुषी चिल्लर |
इन्होंने अपने प्राथमिक शिक्षा st thomas school दिल्ली से पूरी की जिसके बाद इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मेडिकल के क्षेत्र में चयन करी ।
मनुषी के माता पिता दोनो डॉक्टर है।
पिता डॉ मित्रा बसु चिल्लर एक साइंटिस्ट है तथा माताजी डॉ नीलम चिल्लर एक शिक्षिका है जो कि इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर तथा अपल्लीएड साइंस में एक एसोसिएट प्रोफेसर की भूमिका निभा रही है।
मनुषी अपनी मेडिकल की पढ़ाई भगत फूले सिंह मेडिकल कॉलेज सोनीपत से पूरा कर रही है।
बचपन से ही मनुषी चिल्लर को कविता तथा चित्र बनाने का शोक था । साथ ही साथ ये विद्यालय में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में अक्शर हिस्सा लेती थी।
मनुषी अपने खाली समय मे स्विमिंग करना पसंद करती है।
साथ ही साथ मनुषी एक निपुण कुचिपुड़ी डांसर भी है इन्होंने यह नृत्य मशहूर ट्रेनर राजा व राधा रेड्डी से सीखा था।
मनुषी चिल्लर दूसरी अनेक चीजो के साथ साथ पड़ने में भी काफी बुद्धिमान है । इन्होंने 12 कक्षा में आल इंडिया CBSE में इंग्लिश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
25 जून 2017 को आयोजित हुए फेमिना मिस इंडिया 2017 में भी यह चयनित हुई।
और 18 नवम्बर 2017 को आयोजित हुए मिस वर्ल्ड 2017 में उन प्रथम 5 प्रतियोगी में चयनित हुई जिसमें पूरी दुनिया से लगभग 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ।
इसी के साथ मनुषी ने भारत की 6 वी मिस वर्ल्ड बनाने का खिताब ले लिया।
Raference - https://en.m.wikipedia.org/wiki/Manushi_Chhillar
- www.upnagarnigamchunav2017.in/manushi-chhillar-biography/
Comments
Post a Comment