मुँह के छाले (mouth ulcer )का कारण और उपाय health tips in hindi

क्या आप भी छालो से परेशान है ? अगर हा तो आप सही जगह आये है । आज कल चाहे वह बच्चे हो या फिर बड़े ज्यादातर इस परेशानी का सामना करते है। धीरे धीरे इनका दर्द असहनीय हो जाता है साथ ही यह आपके व्यवहार को भी बदल कर रख देते है।इन छालों का असली कारण तो डॉक्टर भी नही जान पाए है । पर यह किन किन कारण से होते है उनका अंदाज लगाया जाता है और उन कारण से बच कर इसका इलाज किया जाता है ।चलिए जानते है इसके कारण छालों के कारण - अक्सर जल्दबाजी में खाना खाने से हम अपने गालों को अपने दांतों से चबा जाते है जिसके कारण उस जगह पर छाला बन जाता है । तेल व अधिक मिर्च वाली चीजें खाने के कारण । अधिक तनाव होने के कारण । शरीर मे हार्मोनल बदलाव के वजह से। मुह में इन्फेक्शन के कारण । रोजाना मुह की सफाई नही करने के कारण । विटामिन बी12 , iron व फोलिक एसिड की कमी के कारण। शरीर मे गर्मी बढ़ने के कारण। दवाइयों की एलर्जी की वजह से । साथ ही साथ ऐसे बहुत से कारण है जिनके बारे में आज तक हम नही जान पाए है ।हो भी सकता है यह कोई genetic बीमारी हो जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाति ...